भिण्ड, 21 जुलाई। मप्र जन अभियान परिषद (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र शासन) मेहगांव द्वारा विकास खण्ड की ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों, सीएमसी एलडीपी के छात्र-छात्राओं, नवांकुर संस्थाओं, मेंटर्स की विकास खण्ड स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया एवं ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा के आतिथ्य में किया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम में वर्ष 2023-24 में प्रवेश हेतु ब्लॉक स्तरीय समीक्षा की गई तथा गत माह की समीक्षा करते हुए आगामी कार्य योजना पौधारोपण, लाडली बहना योजना, स्कूल चलें हम अभियान, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, स्किल टेस्ट, नशामुक्ति अभियान, संस्कार केन्द्र, सीखो कमाओ पंजीयन तथा कार्यालय दस्तावेजी करण के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों कों अपने कार्य कों एप पर ऑनलाइन पंजीयन कर पोर्टल पर जानकारी अपलोड़ करने का प्रशिक्षण दिया गया है। इस दौरान जितेन्द्र कौरब, आशीष शर्मा, कृष्णा बंसल, रानी शर्मा, कमलेश शर्मा, श्यामसुंदर त्यागी, शिवप्रताप नरवरिया, मुकेश कर्ण सहित 50 से अधिक लोग उपस्थित रहे।