भिण्ड, 21 जुलाई। सेवा और समर्पण के साथ किए गए कार्य हमेशा लोगों के हृदय में स्थान रखते हुए समाज के लिए प्रेरणादायी बनते हैं। समाज में प्रमुख रूप से जनसेवा व पुनीत कार्य करना ही भारतीय विकास परिषद का मूल उद्देश्य है। यह बात परिषद के संयोजक स्वास्थ्य डॉ. डीके शर्मा ने बिस्कुट वितरण के दोरान कही।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शाखा सचिव जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि भारत विकास परिषद शाखा भिण्ड द्वारा सेवा प्रकल्प के अंतर्गत गौरी के किनारे स्थित गणेश मन्दिर, बाईपास रोड, सर्किट हाउस के सामने, नगर पालिका के पीछे, भारौली तिराह, बाईपास रोड, गल्ला मण्डी में स्थित झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चो तथा जिला चिकत्सालय में एनआरसी केन्द्र, ओपीडी आदि स्थानों पर पारले बिस्कुट के 800 पैकेट वितरित कर सेवा कार्य प्रतिपादित किया गया। इस अवसर पर बच्चों में बिस्कुट लेने की उत्सुकता तथा उत्साह देखा गया। भाविप द्वारा किए गए उक्त कार्य की सराहना की गई।
इस अवसर पर परिषद के डॉ. डीके शर्मा, प्रांतीय संयोजक कमलेश सैंथिया, सह संयोजक राजमनी शर्मा, सहसंयोजक सेवा मनोज दीक्षित, अध्यक्ष आलोक देपुरिया, सचिव जयप्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष गजेन्द्र शर्मा, प्रांतीय संयोजक कमलेश सैंथिया, सह संयोजक राजमणी शर्मा, मनोज सैंथिया, विनोद दूरवार, अश्वनी डण्डोतिया आदि ने बिस्कुट वितरण में सहयोग प्रदान किया।