विकास पर्व पर चारों ओर बह रही विकास की गंगा : प्रभारी मंत्री राजपूत

प्रभारी मंत्री ने दो करोड 56 लाख से अधिक लागत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

भिण्ड, 19 जुलाई। जिले में विकास पर्व मनाया जा रहा है, इसके अंतर्गत जिले में ‘विकास पर्व’ पर चारों ओर विकास की गंगा बह रही है। विकास पर्व में विकास कार्यों के साथ ही जनता की समस्याओं का अधिकतम समाधान हो रहा है। यह बात प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने लहार क्षेत्र के ग्राम कैथा में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा विकास पर्व लोगों की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। विकास पर्व, विश्वास का पर्व है। यह गरीबों की जिंदगी बदलने का पर्व है। हम सभी यह पर्व को उत्साह एवं उमंग के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि जिले के हर शहर-हर गांव में 14 अगस्त तक चलने वाले इस पर्व अंतर्गत जिले में विकास कार्यों के भूमि-पूजन एवं लोकार्पण के साथ ही जन संवाद, हितग्राही सम्मेलन आदि आयोजित किए जाएंगे। लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह और संबल जैसी योजनाओं तथा आजीविका मिशन आदि के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण किया जा रहा है। जिले में रोजगार के लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना, युवा उद्यम क्रांति योजना एवं अन्य स्व-रोजगार योजनाएं संचालित हैं। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण, सायकिल प्रदाय, माताओं को प्रसूति सहायता, आहार अनुदान, कन्या विवाह में सहायता जैसी योजनाओं को पुन: प्रारंभ किया गया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि लाडली बहना योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य सरकार की अन्य सभी योजना प्रदेश एवं जिले वासियों की जिन्दगी में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं। कार्यक्रम में पूर्व विधायक रसाल सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, डॉ. रमेश दुबे, अशोक चौधरी, रोमेश महंत सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने दो करोड 56 लाख से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमे ग्राम कैथा में 85.54 लाख की लागत से नल जल योजना, 15.39 लाख की लागत से हाईस्कूल परिसर बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य, 18.32 लाख की लागत से शा. विद्यालय परिसर कैथा बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य, 4.69 लाख की लागत से सीसी रोड एवं नाला निर्माण कार्य, 4.20 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्य, 7.09 लाख की लागत से नाला निर्माण का कार्य, सलमपुरा में 42.29 लाख की लागत से नल-जल योजना, 14.10 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य, 10.25 लाख की लागत से दो सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य, 5.93 लाख की लागत से सीसी नाला निर्माण कार्य, 4.84 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्य एवं ग्राम गांगेपुरा में 26.74 लाख की लागत से नल जल योजना, 8.04 लाख की लागत से नाला निर्माण कार्य, 6.72 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य, 1.98 लाख की लागत से शांतिधाम निर्माण कार्य का लोकार्पण एवं भूमिपूजन सहित विभिन्न योजनाओं के लाभांवित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।