भिण्ड, 20 जुलाई। ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही अघोषित विद्युत कटौती को लेकर गुरुवार को दबोह क्षेत्र के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की है। हालत बिगड़ते देख दबोह कनिष्ठ अभियंता सुनील त्रिपाठी ने पुलिस को बुला लिया।
बता दें कि इस समय किसानों की धान की रोपाई का काम चल रहा है। जिसके चलते पर्याप्त लाइट न मिलने से धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। जिससे दबोह के करीब आधा दर्जन गांव के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर घेराव किया था। घेराव होने के बाद दबोह सुपर वाइजर सुनील त्रिपाठी ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। जिसके बाद डीई लहार शैलेन्द्र कौशिक मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या सुन उसे जल्द हल करने की बात कही। तब ग्रामीण संतुष्ट हुए। वहीं जेई सुनील त्रिपाठी ने बताया कि कुछ ग्रामीणों की विद्युत सप्लाई शेडयूल बदलने की भी शिकायत थी उसको भी दूर किया जाएगा।
इनका कहना है-
ग्रामीणों ने आज कम वोल्टेज की समस्या को लेकर घेराव किया था। डीई साहब ने जल्द ही समस्या का निराकरण करने की बात कही है।
सुनील त्रिपाठी, जूनियर इंजीनियर दबोह