कांग्रेस पार्षद ने लगाया आरोप और धरने पर बैठे
भिण्ड, 19 जुलाई। नगर पालिका परिशद गोहद द्वारा आहूत बैठक में 99 बिन्दु शामिल थे, यह बैठक मात्र 20 मिनट में संपन्न हो गई। गोहद नगर पालिका की 18 सदस्य वाली परिषद में 15 पार्षदों ने हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन कांग्रेस पार्षद शैलेन्द्र दशरथ सिंह गुर्जर ने नगर पालिका सीएमओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए जनता के प्रतिनिधि से हक छीनने का आरोप लगाया और इसके बाद नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर धरना पर बैठ गए, वो नगर पालिका एक्ट भी साथ लेकर आए थे।
गोहद नगर पालिका परिषद की बैठक आहूत की गई, जिसका एजेण्डा विधिवत पार्षदों को वितरित किया गया तथा बुधवार को 10:30 बजे उपस्थित होने की अपील की गई। बैठक में अध्यक्ष मंजू-जगदीश माहौर, उपाध्यक्ष सुनील कांकर सहित 15 पार्षदों ने 99 बिन्दुओं पर 20 मिनट में आम सहमति से निर्णय लेकर बैठक संपन्न हो गई।
यहां काग्रेस पार्षद शैलेन्द्र दशरथ सिंह गुर्जर ने सीएमओ सुरेन्द्र शर्मा से कहा कि एजेण्डा में 99 बिन्दू थे, फिर बैठक इतनी जल्दी संपन्न कैसे हो गई, क्या इतने कम समय में बैठक संपन्न हो सकती है, जिसमे 99 बिन्दू हों और फिर मेरे द्वारा लिखित में वार्ड से संबंधित कार्य को शामिल करना था, वो शामिल क्यों नहीं किए गए, जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि को उसके हक से वंचित क्यों किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोहद नगर पालिका भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुकी है, यहां पार्षद को किसी भी फाइल का अवलोकन का अधिकार नहीं है, मांगने पर फाइल नहीं दिखाई जाती, अभी तक संपन्न बैठकों में स्वीकृत कार्यों के संदर्भ में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। बैठक को तीन माह गुजर गए, लेकिन अमल नहीं हुआ। वहीं सीएमओ कहते हैं कि पार्षद को प्रश्न करने का अधिकार नहीं है, जबकि एक्ट में स्पष्ट उल्लेख है कि पार्षद अपने बार्ड की समस्या निराकरण के लिए प्रश्न कर सकता है।
यहां कांग्रेस पार्षद शैलेन्द्र दशरथ सिंह सीएमओ के जवाब से सतुष्ट नहीं हुए और धरने पर भी बैठ गए। धरने पर वार्ड क्र.14 के पार्षद राघवेन्द्र भार्गव, वार्ड क्र.10 की पार्षद मीना बेगम थीं। वहीं उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर चुके वार्ड क्र.दो की पार्षद गीता बहादुर सिंह, वार्ड क्र.आठ की पार्षद जयदेवी प्रजापति एवं वार्ड क्र.17 से पार्षद मंजू प्रमोद कामत साथ थे। नगर पालिका में धरने पर बैठे पार्षदों ने अध्यक्ष व सीएमओ की मनमानी एवं नगर पालिका में चल रही कारगुजारियों को लेकर कलेक्टर के नाम आरआई विनोद तोमर को एक ज्ञापन भी सौंपा।
बैठक में गोहद नगर में सार्वजनिक स्थान पर पूर्व विधायक स्व. माखनलाल जाटव की प्रतिमा स्थापित करने एवं वार्ड क्र.16 गांधी नगर में प्रवेश द्वार एवं नगर में स्मार्ट वाचनालय खोलने का प्रस्ताव पारित किया गया।
इनका कहना है-
नगर पालिका में हर बार का यही रवैये है, यहां पार्षदों का कोई सम्मान नहीं है। क्या हम आपके नाश्ता के भूखे हैं, हम जनता के प्रतिनिधि हैं, हम जनता की समस्या को नहीं उठाएंगे तो हम जनता के बीच कैसे जाएंगे।
मीना बेगम, पार्षद वार्ड क्र.10मुझसे गुमराह कर रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराए गए, मैं जब परिषद हाल में पहुंची तो बैठक संपन्न हो गई थी, मैं कम पढ़ी-लिखी हूं, मुझे गुमराह किया गया।
जयदेवी प्रजापति, पार्षद वार्ड क्र.आठनिश्चित समय पर पार्षद उपस्थित हो चुके थे, बैठक आरंभ हुई, चूंकि परिषद की सहमति थी, इसलिए समय भी कम लगा। अगर पार्षद जी का कोई प्रश्न है तो उसे अगली बैठक में शामिल कर लेंगे, इसके अलावा उनके द्वारा जो जानकारी मांगी गई है वो निश्चित समय में प्रदान की जाएगी।
सुरेन्द्र शर्मा, सीएमओ नगर पालिका गोहदसभी पार्षदों की सहमति से एजेण्डा तैयार हुआ है। बैठक में एजेण्डा पास होना था जो बहुमत के साथ हुआ है। जो पार्षद बैठक में लेट पहुंचे और विरोध कर रहे हैं।
मंजू जगदीश माहौर, अध्यक्ष, नगर पालिका गोहद