टीकाकरण कराने पर रिंकी को उपहार में मिला मोबाइल फोन

टीकाकरण कराने वाले व्यक्तियों में से रैंडम्ली चयनित 14 लोगों को भी मिलेगा मोबाइल फोन

भिण्ड, 15 सितम्बर। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए भिण्ड में अनोखी पहल की गई जिसके अंतर्गत 15 से 18 सितंबर को कोविड वैक्सीन टीकाकरण कराने पर आकर्षक उपहार पाने का मौका दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 15 सितंबर को प्रत्येक स्वास्थ ब्लॉक पर टीकाकरण कराने आये व्यक्तियों में से कम्प्यूटर द्वारा रैंडम चुने गए दो व्यक्ति को आकर्षक उपहार के रूप में टच मोबाइल दिया जा रहा है। भिण्ड स्वास्थ ब्लॉक से रैंडम्ली चयनित श्रीमती रिंकी निवासी भीमनगर को नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया एवं कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने मोबाइल फोन उपहार में दिया।
इसके साथ भिण्ड ब्लॉक भीम नगर निवासी शिवानी दूसरी रैंडमली चयनित है जिन्हें भी आज टीकाकरण कराने पर मोबाइल उपहार में मिलेगा। इसी प्रकार मेहगांव स्वास्थ ब्लॉक से वार्ड क्र.नौ निवासी श्रीमती सावित्री एवं गांधी नगर निवासी नाथूराम, गोहद ब्लॉक से लहचूरा निवासी ज्योति एवं वार्ड क्र.पांच निवासी अशोक कुमार, लहार स्वास्थ ब्लॉक से न्यू बस स्टैण्ड निवासी पूजा चौहान एवं वार्ड क्र.14 निवासी सुमन तिवारी, रौन स्वास्थ ब्लॉक से वार्ड क्र.15 निवासी साधना एवं छोटी मोरखी निवासी शेरसिंह, फूफ स्वास्थ ब्लॉक से वार्ड क्र.आठ निवासी नीलू एवं भीमनगर फूफ निवासी बलबीर, अटेर स्वास्थ ब्लॉक से किशूपुरा निवासी महेन्द्र सिंह एवं अटेर निवासी सपना को भी टीकाकरण कराने पर उपहार के रूप में मोबाइल भेंट किया जाएगा। इन सभी ने 15 सितंबर को जिले के विभिन्न स्वास्थ ब्लॉक अंतर्गत बनाए गए टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड वैक्सीन का पहला या दूसरा टीका लगवाया था।

16 से 18 तक टीकाकरण कराने वालों को उपहार को मौका

जिले में कोविड वैक्सीन टीकाकरण अंतर्गत प्रथम टीके से शेष व्यक्तियों को टीकाकरण करा जिले में शत-प्रतिशत व्यक्तियों को प्रथम डोज लगाने का लक्ष्य प्राप्त करने के साथ दूसरे डोज हेतु ड्यू व्यक्तियों को अपना दूसरा टीकाकरण कराने प्रेरित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा उपहार योजना प्रारंभ की गई है। जिसके अंतर्गत 16, 17 एवं 18 सितंबर को कोविड वैक्सीन टीकाकरण कराने आने वाले व्यक्तियों को प्रतिदिन आकर्षक उपहार पाने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के प्रत्येक स्वास्थ ब्लॉक से इन तीन दिनों में टीकाकरण कराने आए व्यक्तियों में से कम्प्यूटर द्वारा रैंडम चुने गए दो व्यक्ति को प्रतिदिन आकर्षक उपहार दिया जाएगा। इसके साथ ही जिले के ऐसे व्यक्ति या संस्था जो इन तीन दिनों में ज्यादा से ज्यादा पात्र व्यक्तियों को प्रेरित कर नजदीकी टीकाकरण केन्द्रों पर उनका टीकाकरण कराएगी उन्हें जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।