ऊमरी थाने में ग्राम रक्षा समिति सदस्यों की बैठक आयोजित

भिण्ड, 08 जुलाई। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे, एसडीओपी मुख्यालय अरविन्द शाह के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को बुलाकर थाना परिसर ऊमरी में बैठक ली।
इस अवसर पर थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने सभी सदस्यों को सक्रिय रहकर कार्य करने, पुलिस का सहयोग करने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था संबंधी सूचनाएं थाने पर देने की सभी सदस्यों से अपील की। उन्होंने कहा कि ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का ऊमरी में नाईट गश्त, पैदल मार्च में पुलिस के साथ रखकर सहयोग लिया जाएगा। ग्राम रक्षा समिति सदस्यों को एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) बना कर पुलिस कार्यों में सहयोग लिया जाएगा। त्यौहारों, वीआईपी मूवमेंट, चुनाव ड्यूटी, गश्त, भ्रमण आदि कार्यों में ग्राम रक्षा समिति का सहयोग लिया जाएगा। बैठक में उप निरीक्षक विजय शिवहरे, ग्राम रक्षा समिति कैप्टन सुरेन्द्र कुमार ओझा, अनामदर्शी मसीह, चरण सिंह यादव, सुरेश कुमार दोहरे, जयदेव आर्य, हरिओम सिंह, सुदामा लाल, राजकुमार ओझा, नीरज आदि सम्मिलित हुए।