जिला प्रभारी का कांग्रेस नेता शुक्ला ने किया आत्मीय स्वागत

भिण्ड, 08 जुलाई। मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, खादी ग्रामोद्योग विपणन संघ के संचालक एवं जिला कांग्रेस के प्रभारी वासुदेव शर्मा के अंचल में भ्रमण के दौरान उनका जिला कांग्रेस के महासचिव, गांधी चौपाल मेहगांव के क्षेत्र प्रभारी एवं मप्र किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार शुक्ला ने अपनी टीम के साथ गोहद के गोलम्बर कस्बा स्थित विधायक मेवाराम जाटव के निवास पर शर्मा का भव्य स्वागत किया।
विधायक निवास पर मतदाता सूची पुनरीक्षण बैठक के दौरान शुक्ला ने वासुदेव शर्मा का स्वागत पत्र भेंट कर आत्मीय अभिनंदन किया। यहां बता दें कि प्रमोद कुमार शुक्ला मेहगांव विधानसभा क्षेत्र क्र.12 से कांग्रेस के विधानसभा प्रत्याशी के रूप में पार्टी से टिकिट की मांग कर रहे हैं। इस मौके पर शर्मा ने कहा कि चालीस साल से निष्ठापूर्वक कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने के लिए संघर्ष कर रहे शुक्ला के टिकिट पर कांगे्रस हाईकमान को विचार अवश्य करना चाहिए। बैठक के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह, विधायक मेवाराम जाटव, आशीष गुर्जर, गणेशराम शर्मा, संग्राम सिंह तोमर, प्रदीप यादव, विष्णकांत शर्मा, केदार सिंह कौशल, डॉ. रणवीर सिंह यादव, साबू खान, ओमप्रकाश माहौर, बंटी गुर्जर आदि मौजूद रहे।