भिण्ड, 06 जुलाई। जिले के अकोडा कस्बे में गुरुवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से हनुमान मन्दिर के गुंबद पर लगे कलश टूट कर जमीन पर गिर गए, साथ ही एक भैंस की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को तेज बारिश हुई। इसी दौरान बादलों की गडगडाहट के बीच आकाशीय बिजली अकोडा गांव स्थित खेडपति हनुमान मन्दिर पर गिरी। जिससे मन्दिर का गुम्बद क्षतिग्रस्त हो गया और उस पर लगे कलश जमीदोज हो गए। मन्दिर की सुरंग पर बिजली गिरने से सुरंग के पत्थर में भी दरार आ गई। उधर वार्ड क्र.चार मे रहने वाले रामबहादुर की भैंस की मौत भी आकाशीय बिजली गिरने से हो गई।