शिविर लगाकर किसानों की समस्याओं का करें निराकरण : कलेक्टर

किसान जागरुकता अभियान तहत कनेरा में कृषक संगोष्ठी आयोजित

भिण्ड, 06 जुलाई। किसान जागरुकता अभियान के अंतर्गत अटेर एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा ग्राम कनेरा में प्राकृतिक एवं मोटे अनाजों की खेती के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान उप संचालक कृषि आरएस शर्मा, एसएडीओ अटेर, नमोनारायण दीक्षित, कनेरा सरपंच सहित अन्य अधिकारी, किसान भाई उपस्थित रहे।
संगोष्ठी के दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अटेर क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों से खरीफ में अधिक से अधिक फसल उगाने के संबंध में चर्चा की और किसानों से खरीफ फसल का रकबा में कमी का कारण एवं समस्याओं के बारे में चर्चा कर जानकारी ली। कलेक्टर ने खाद-बीज सुगमता से किसानों को उपलब्ध हो सके उसके लिए उप संचालक कृषि रामसुजान शर्मा को निर्देशित किया। उन्होंने किसानों से सहकारी समितियों में सदस्यता एवं शासन की योजनाओं का लाभ लेने हेतु कहा। उन्होंने अटेर क्षेत्र में सहकारी समितियों के सचिव, मुख्य कार्यपालन अधिकरी को निर्देशित कर कहा कि शिविर लगाकर किसानों की समस्याओं का निराकरण कराएं।
उन्होंने कहा कि आवारा गौवंश के कारण जो किसान खरीफ फसल छोड देते हैं वहां पर क्लस्टर बनाकर किसान खेती करें और संसाधन संपन्न किसान देशी गायों को गोद लेकर या पालन कर उसके गोबर और गौमूत्र से प्राकृतिक खेती करें। उन्होंने कहा कि समितियों में खाद पर्याप्त मात्रा में भण्डारित है, आवश्यकता अनुसार किसान उठाव कर सकते हैं। इस वर्ष खरीफ का रकबा 1.66 लाख हेक्टेयर प्रस्तावित है, जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में बाजरा, ज्वार, तिल मूंग, उडद का बीज उपलब्ध है।