संदिग्ध अवस्था में मिला प्रौढ का शव, मर्ग कायम

भिण्ड, 03 जुलाई। आलमपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अरूषी के मौजा लडसापुरा में एक खेत पर प्रौढ का शव संदिग्ध अवस्था में पडा मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पवन पुत्र ठाकुरदास सविता निवासी वार्ड क्र.13 कजियाई मोहल्ला दबोह ने रविवार की दोपहर में पुलिस को सूचना दी कि उसके रिश्तेदार मंगल पुत्र कलकाई सविता उम्र 55 साल का शव ग्राम अरूषी के मौजा लडसापुरा में कालीचरण रजक के खेत में संदिग्ध हालत में पडा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।