सट्टा लगवाते पर्ची सहित दो गिरफ्तार

भिण्ड, 02 जुलाई। शहर कोतवाली पुलिस ने शहर के दो स्थानों से सट्टा लगवाते दो लोगों को गिरफ्तार उनके कब्जे से नगदी एवं सट्टा पर्ची जब्त की हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 4(क) सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात करीब 11 बजे शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बजरिया स्थित टीकाराम वाली गली में सट्टा लगवाने का अवैध कारोबार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही बताए गए स्थान की घेराबंदी कर गणेश पुत्र केशव सिंह जाटव निवासी टीकाराम वाली गली भिण्ड को उसके घर के सामने सट्टा लगवाते पकडा गया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से दो सट्टा पर्ची, एक पेन एवं एक हजार 150 रुपए नगदी जब्त किए गए। इसी प्रकार जरिए सूचना रात करीब 11:30 बजे शहर के इटावा रोड स्थित कुशवाह कॉलोनी से सट्टे का अवैध कारोबार करते हरेन्द्र सिंह पुत्र राजेश सिंह यादव निवासी कुशवाह कालोनी भिण्ड को दो सट्टा पर्ची, एक लीड पेन तथा 850 रुपए नगदी सहित दबोच लिया गया।