भिण्ड, 01 जुलाई। नगर पालिका भिण्ड के वार्ड क्र.20 में जेल पुलिया से इकबाल अली के मकान तक 24.23 लाख की लागत से सीसी रोड बनाई जाएगी। शनिवार को विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने निर्माण कार्य शुरू होने से पहले विधिवत पूजन किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब से यह बस्ती बनी है इस रास्ते को कभी पक्का नहीं किया गया। अब पहली बार लोगों को इस रास्ते पर आवागमन के दौरान सहूलियत मिलेगी।
भूमि पूजन के अवसर पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने कहा कि इस वार्ड सहित शहर के अन्य वार्डों में भी सीसी रोड और नाली निर्माण सहित विकास कार्य चल रहे हैं। जिन-जिन वार्डों में सीसी रोड और नालियां नहीं हैं, उनके भी टेंडर लग चुके हैं, उनका भी भूमिपूजन कर कार्य शुरू हो जाएगा। शहर का ऐसा कोई वार्ड नहीं बचेगा जहां रोड और नालियां नहीं बनी हों। शेष बचे कुछ विकास कार्य पूर्ण होने के बाद आगामी दो महीनों में आप शहर की तस्वीर बदली हुई देखेंगे। वहीं वार्डवासियों ने उक्त सडक को अरेले की पुलिया तक बढ़ाने की मांग की। जिस पर विधायक कुशवाह ने रोड बनाने के लिए उपस्थित नगर पालिका सीएमओ वीरेन्द्र तिवारी को निर्देशित किया। भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान नपा उपाध्यक्ष भानू भदौरिया, विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीक, वार्ड पार्षद विनोद दूरवार, शैलेन्द्र रितौरिया, हलीम हाजी, सीमा शर्मा, आभा जैन, पिंकी शर्मा, अनीता चोपडा, भारती तिवारी, आरती पाठक, अमित जैन, बच्चा सिंह, मनोज जैन, सूरज बरुआ, प्रशांत सोनी, महेश तोमर, नाथू खां, आजाद मास्टर, सलीम, हनीफ खां, अनवर आदि उपस्थित रहे।