नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह ने सीएम राइज विद्यालय का किया भूमिपूजन

भिण्ड, 01 जुलाई। शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लहार में 34 करोड 63 लाख की लागत से बनने वाले सीएम राइज विद्यालय लहार का भूमि पूजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह एवं अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्षा मिथलेश नौरोजी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका लहार के उपाध्यक्ष नरेश सिंह चौहान एडवोकेट उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने अपने उदबोधन में बताया कि मप्र शासन द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड में एक सीएम राइज विद्यालय खोला जा रहा है, जिसमें कक्षा एक से लेकर 12वी तक के छात्र-छात्राओं को हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमों का अध्यापन कार्य कराया जाएगा, जिसमें चयनित और प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा अध्यापन कार्य कराया जाएगा, इस विद्यालय को सर्व सुविधा से सुसज्जित किया जा रहा है। जिसमें संगीत, नृत्य, बैडमिंटन, बॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिकेट, स्विमिंग पूल, सभी संकाय की कक्षाएं और नि:शुल्क परिवहन की सुविधा, आवास की सुविधा इत्यादि सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण एवं गरीब वर्ग के छात्र एवं छात्राओं को भी अपनी प्रतिभा को निखारने और उन्नति करने का अवसर प्राप्त हो सके। इस विद्यालय में निजी विद्यालयों की तर्ज पर विशेष सुख सुविधाओं से सुसज्जित कर नि:शुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था शासन द्वारा की जा रही है। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय एवं पालकों से आव्हान किया कि आप सभी लोग इस योजना का लाभ लें और अपने आस-पास क्षेत्र के सभी बच्चों का दाखिला इस विद्यालय में कराएं, आने वाले समय में यह विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी होगा और इससे निकलने वाले छात्र एवं छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में लहार का और जिले का नाम मप्र में गौरवान्वित करेंगे।
मंचासीन अतिथियों में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह सेंगर (राजाबाबू), कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शिवनारायण तिवारी, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार शर्मा विधायक प्रतिनिधि एवं अध्यक्ष जनपद पंचायत लहार पति मानवेन्द्र सिंह, पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लहार जयनारायण त्रिपाठी, पूर्व प्राचार्य नूर खान, बृहत्ताकार समिति लहार के अध्यक्ष कैलाश चौधरी, पूर्व प्राचार्य किशोर सिंह, पूर्व नपा अध्यक्ष लहार छक्कूलाल वर्मा, जयंत सिंह ररी, जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड के प्रतिनिधि सत्यभान सिंह भदौरिया, अवनीश भदौरिया भिण्ड उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक सह समन्वयक जानकी नंदन समाधिया एवं आभार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लहार शैलेन्द्र सिंह कुशवाह ने व्यक्त किया। उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत सीएम राइस उत्कृष्ट उमावि लहार के प्राचार्य दीपेन्द्र सिंह कुशवाह एवं समस्त स्टाफ ने माल्यार्पण कर किया।