मुख्यमंत्री, डीजीपी एवं आईजी को पत्र भेजकर की कार्रवाई की मांग
भिण्ड, 30 जून। कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया द्वारा मप्र के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के विरुद्ध दिए गए अशोभनीय बयान को लेकर ब्राह्मण समाज के आक्रोश है। जिसके चलते अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा चंबल संभाग मप्र के संभागीय अध्यक्ष हृदेश कुमार शर्मा ने मप्र के मुख्यमंत्री के अलावा पुलिस महानिदेशक भोपाल एवं पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर चंबल संभाग को पत्र भेजकर फूलसिंह बरैया के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई की मांग की है।
ब्राह्मण समाज के चंबल संभागीय अध्यक्ष हृदेश शर्मा ने बताया कि गत गुरुवार को कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया द्वारा कांग्रेस की सभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया की उपस्थिति में मर्यादाओं की सीमाओं को लांघकर सोची समझी साजिश के तहत ओझी मानसिकता का परिचय देते हुए मप्र सरकार के गृह मंत्री ब्राह्मण कुलभूषण नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ जो उनके माता-पिता के माध्यम से अश्लील शब्दों का उपयोग कर अपमानित करने का अपराध किया है, उससे संपूर्ण मप्र के ब्राह्मण समाज की भावनाओं को आहत हुई है। नरोत्तम मिश्रा ब्राह्मण कुलभूषण होकर ब्राह्मण समाज के सम्माननीय हैं तथा ब्राह्मणों की शान हैं। फूलसिंह बरैया अनेकों बार ब्राह्मण समाज को टारगेट कर अपमानित करने का कुचक्र कर चुके हैं। यही नहीं, उन्होंने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई पर भी अमर्यादित टिप्पणी कर शर्मसार किया है। फूलसिंह बरैया द्वारा कांग्रेसी बैठक के वायरल वीडियो की नरोत्तम मिश्रा के विरुद्ध किए गए अश्लील शब्दों का उपयोग करने से अपराधिक कृत्य हुआ है, जिससे संपूर्ण मप्र के ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। ग्वालियर चंबल संभाग के ब्राह्मण समाज एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करते है कि फूलसिंह बरैया के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए और कठोर कार्रवाई की जाए।