कांग्रेस नेता बरैया ने गृहमंत्री पर अभद्र टिप्पणी कर दिया ओक्षी मानसिकता परिचय : पाठक

फूलसिंह बरैया का बयान एक नीच सोच वाला व्यक्तित्व दर्शाता है : राजावत

भिण्ड, 30 जून। कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया का प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर अभद्र टिप्पणी करने पर भारतीय जनता युवामोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक एवं भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेन्द्र टंटी राजावत ने पुरजोर विरोध किया है।
भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया का प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर अभद्र टिप्पणी कर उन्होंने अपनी ओक्षी मानसिकता का परिचय दिया है। इस समय कांग्रेस पार्टी के नेता मानसिक संतुलन खो बैठे हैं, जैसा कि कांग्रेस नेता फूलसिंह बरैया ने विपक्ष के पूर्व नेता अजय सिंह की मौजूदगी में प्रदेश सरकार के गृहमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की है, इससे कांग्रेस पार्टी के नेताओं का चाल चलन दिखता है कि कि वह किस तरह की मानसिकता रखते हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता बरैया पूर्व में भी इस तरह के शर्मनाक बयान देते रहे हैं, मैं सरकार से अनुरोध करता हूं इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और बरैया का जब भी भिण्ड आगमन होगा तो उनका पुरजोर विरोध किया जाएगा।
भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेन्द्र टंटी राजावत ने कहा कि कांग्रेस की संस्कृति में हमेशा फूट डालो और राज करो की नीति अपनाई जाती रही है। समाज विशेष के वोट के लिए फूलसिंह बरैया को जिस प्रकार सभाओं में इस्तेमाल कांग्रेस कर रही है यह कांग्रेस के लिए बहुत बडा नुकसान साबित होगी और प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं उनके पिताजी पर इस प्रकार का षड्यंत्र फूलसिंह बरैया ने रचकर पूरे प्रदेश को कलंकित करने का प्रयास किया है एवं बरैया को कांग्रेस वोट बैंक के ध्रुवीकरण के लिए इस प्रकार के वक्तव्य दिला कर समाज को तोडऩा चाहती है।