पूर्व न्यायिक कर्मचारी शर्मा को न्यायामूर्ति ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

भिण्ड, 30 जून। जिला न्यायालय भिण्ड के तत्कालीन सहायक ग्रेड-दो, मप्र न्यायिक कर्मचारी संघ के पूर्व उप प्रांताध्यक्ष विजय शर्मा को गत दिवस मप्र उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति जस्टिस दीपक कुमार अग्रवाल ने उनकी उत्कृष्ट न्यायिक सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर गौरवान्वित किया है।
इसके पूर्व शर्मा को मप्र उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के जस्टिस बीके दुबे द्वारा भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2018 में 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस के अवसर पर भिण्ड जिले के तत्कालीन जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीएस ओहरिया द्वारा भी शर्मा को एक भव्य सम्मान समारोह में इनकी 33 वर्ष की निष्प्रह एवं सराहनीय न्यायिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया जा चुका है। शर्मा इन दिनों न्यायिक सेवा से सेवानिवृत्त होकर समाजसेवा में सेवारत हैं।