प्रेम एवं शांति के वातावरण में मनाएं ईदुज्जुहा का त्योहार : कलेक्टर

जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड, 27 जून। ईदुज्जुहा त्यौहार के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द, सुरक्षा व्यवस्था एवं सतर्कता बरतने के संबंध में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अपर कलेक्टर जेपी सैयाम, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे, जनपद अध्यक्ष भिण्ड सरोज बघेल, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि, शांति समिति के सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि ईदुज्जुहा एवं सावन का त्यौहार भाईचारे एवं मिलजुलकर मनाएं। 29 जून को ईदुज्जुहा जिले में प्रेम, सदभाव एवं शांति के वातावरण में संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। बैठक में ईदुज्जुहा एवं श्रावण मास के अवसर पर साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था एवं सडक़ मरम्मत की बात कही गई, जिस पर कलेक्टर ने जहां-जहां ईदगाह हैं वहां पर साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था तथा बिजली की व्यवस्था, सडक़ मरम्मत करने के निर्देश नपा सीएमओ वीरेन्द्र तिवारी को दिए। इसीप्रकार एमपीईबी को निर्देशित किया कि ईदुज्जुहा के अवसर पर बिजली सुचारू रूप से संचालित रहे।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने कहा कि जिलेवासी किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। सोशल मीडिया पर साईबर सेनानी तथा साईबर सेल की पैनी नजर है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर आपत्तिजनक पोस्टों पर नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार का अफवाह फैलाने वालों के साथ सख्ती के साथ पेश आया जाएगा।