लोधी समाज संगठित होकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर कर शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को आगे बढ़ाएं : प्रहलाद सिंह पटेल

लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष जालम सिंह पटेल एवं मंचासीन अतिथियों ने लोधी समाज के ग्रंथ का किया विमोचन

भिण्ड, 12 सितम्बर। भारत सरकार के केन्द्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि हमारे समाज का 1842 के इतिहास का समाज को अध्ययन करना चाहिए, जिसमें समाज के महारानी वीरांगना अवंतीबाई जैसे महापुरुषों ने देश को स्वतंत्र कराने में अपना योगदान दिया और आज हमारा समाज संगठित नहीं हमें सबसे पहले अपने समाज को संगठित होने पर ध्यान देना चाहिए ताकि शिक्षा के क्षेत्र में हम अपने बच्चों को आगे बढ़ा कर देश का नाम रोशन कराएं और योग्य विद्यार्थी हर क्षेत्र में आगे निकल कर समाज को भी गौरवान्वित करने का काम करेंगे। यह बात उन्होंने अखिल भारतीय लोधी लोधा क्षत्रिय राजपूत महासभा द्वारा आयोजित संगम गार्डन में जिला स्तरीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कही। सम्मेलन की अध्यक्षता विधायक एवं लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष जालम सिंह पटेल ने की। विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश सरकार के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया, क्षेत्रीय विधायक संजीव सिंह कुशवाहा संजू, विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी विशेष रूप से मौजूद थे। लोधी समाज के जिलाध्यक्ष एवं सरपंच सुघर सिंह नरवरिया ने आभार एवं कार्यक्रम का संचालन भंवर सिंह नरवरिया ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ वीरांगना शहीद अवंतीबाई के छायाचित्र पर मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।
अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा के जिला स्तरीय सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि लोधी समाज ऐसा समाज है जोकि अपने अधिकारों के प्रति स्वयं आगे आकर संघर्ष करता है, हमारे समाज जो कुरीतियां फैली है उन्हें हम दूर कर समाज को संगठित करने का काम करें, जिससे हमारी पहचान पूरे देश में स्थापित हो सके।
अखिल भारतीय लोधी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक जालम सिंह पटेल ने कहा कि महारानी वीरांगना अवंतीबाई ऐसी मातृशक्ति थी, जिन्होंने इस देश को स्वतंत्र कराने में अंग्रेजों से संघर्ष कर अपना विशेष योगदान देकर अहम भूमिका निभाई थी। इनके विचारों को समाज के अंतिम छोर तक रहने वाले व्यक्ति तक पहुंचाने का काम हमारे लोधी समाज के पदाधिकारी करेंगे तो निश्चित ही हमारे संगठन मजबूत होकर आज विकास की दिशा से जोडऩे का काम करें।
इस अवसर पर मप्र सरकार के सहकारिता लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि लोधी समाज अन्य समाजों से अलग है, समाज के विकास के लिए मैं किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोडूंगा। आपने मुझे अपना जन सेवक बनाकर अटेर क्षेत्र का नेतृत्व प्रदान किया है, आज में आपके आशीर्वाद से मप्र सरकार में मंत्री के रूप में कार्यरत हूं, मैं नहीं आप ही मंत्री हैं। आप जहां से कहेंगे वहां विकास कार्यों को प्राथमिकता देना मेरा कार्य रहेगा। आप सभी एक सूत्र में पिरोकर अपने समाज को संगठित करें और शिक्षा के क्षेत्र पर भी विशेष ध्यान देने का कार्य करें।

समाज को शिक्षा देने की आवश्यकता है : संजू सिंह

विशिष्ट अतिथि विधायक संजीव सिंह कुशवाहा संजू ने कहा कि समाज को शिक्षित होने की आवश्यकता है जब हम शिक्षित होंगे तो अपने अधिकारों के प्रति स्वयं आगे आकर संघर्ष करेंगे और समाज को संगठित कर अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं जिससे आपके के बच्चे अच्छी योग्यता के साथ प्रशासनिक अधिकारी बनकर समाज को गौरवान्वित करें, मैं आपको वचन देता हूं आपके समाज को कभी पीठ नहीं दिखाऊंगा।
केन्द्र की मोदी ओर प्रदेश की शिवराज सरकार ने ओबीसी समाज को 27 प्रतिशत आरक्षण के साथ समाज को आगे बढ़ाया
प्रदेश सरकार ने मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने समाज को जागृत करते हुए कहा के केन्द्र की मोदि सरकार और मप्र में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने पिछड़ा वर्ग समाज 27 प्रतिशत आरक्षण सरकारी भर्तियों में देकर आगे नेतृत्व करने का अवसर प्रदान किया है, इस योजना का आप अपने बच्चो को आगे बढ़ाएं।
केन्दीय मंत्री पटेल एवं प्रदेश अध्यक्ष जालम सिंह पटेल एवं मंचासीन अथतियों का लोधी समाज के जिला अध्यक्ष ग्राम पंचायत नायव के सरपंच सुघर सिंह नरवरिया ने बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया। मप्र खनिज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष कोकसिंह नरवरिया ने अपने निवास पर केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल एवं प्रदेश अध्यक्ष जालम सिंह पटेल विधायक का शॉल श्रीफल के साथ अगुवानी की।
भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य एवं मप्र खनिज विकास निगम के निवर्तमान अध्यक्ष कोकसिंह नरवरिया के निवास स्थान ग्राम मंगलपुरा में केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक जालम सिंह पटेल एवं अतिथिगणों का शॉल श्रीफल माल्यार्पण कर उनकी अगुवानी की। जिसमें पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अवधेश सिंह कुशवाह एडवोकेट, वरिष्ठ भाजपा नेता मायाराम शर्मा एडवोकेट, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य पूर्व मण्डी अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष रविसेन जैन, रामप्रकाश तिवारी, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष श्रीमती सुशीला नरवरिया, लोधी समाज के जिला अध्यक्ष सुघर सिंह नरवरिया ने उनकी अगुवानी कर स्वागत किया। इस अवसर पर पिछोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी पीतम सिंह लोधी, केदार सिंह बाराकलां, अन्य अतिथिगण तथा लोधी समाज के प्रदेश एवं जिला संवाद पदाधिकारी मौजूद थे।