समस्याओं को शीघ्र निराकरण नहीं होने पर न्यायालय में करेंगे याचिका दायर : गुड्डू वाल्मीकि

नपा भिण्ड में अधिकारी कर रहे हैं मनमानी, कलेक्टर से शिकायत के बाद भी समय पर नहीं मिला कलेक्टर रेट से वेतन

भिण्ड, 27 जून। यूनियन की शिकायत के बाद कलेक्टर सतीश कुमार एस ने अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों को समय से कलेक्टर रेट से वेतन का भुगतान करने के आदेश के बाद भी नगर पालिका भिण्ड के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह बात राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुड्डू वाल्मीकि एडवोकेट ने कलेक्टर को लिखे स्मरण पत्र में कहीं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट वाल्मीकि ने बताया कि यूनियन द्वारा विगत माह कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस तथा परियोजना अधिकारी पराग जैन को ज्ञापन सौंप कर सफाई कर्मचारियों को माह के प्रथम सप्ताह में कलेक्टर रेट से वेतन का भुगतान करने की मांग की गई, लेकिन निकाय के अधिकारियों द्वारा सफाई कर्मचारियों एवं वाहन चालकों को माह की 16 तारीख को 9325 रुपए वेतन का भुगतान किया गया। जोकि श्रम विभाग मप्र शासन तथा कार्यालय कलेक्टर द्वारा जारी न्यूनतम मजदूरी दर अकुशल श्रमिक 9650 रुपए सफाई कर्मचारियों तथा कुशल श्रमिक 11 हजार 885 रुपए वाहन चालकों के लिए तय की गई है। लेकिन निकाय के अधिकारी लगातार शासन-प्रशासन के आदेशों की अव्हेलना कर सफाई कर्मचारियों एवं वाहन चालकों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अगर समस्या का शीघ्र निराकरण नहीं किया जाता है, उच्च अधिकारियों से शिकायत कर न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी।