भिण्ड, 25 जून। अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण युवा संगठन ट्रस्ट की बैठक में आगामी जुलाई महीने में प्रतिभा सम्मान समारोह और ब्राह्मण सम्मेलन आयोजित किए जाने को लेकर चर्चा हुई। इसके अवाला ब्राह्मण समाज के बच्चों ने 10वीं एवं 12वीं और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेकर सफलता अर्जित की है उनकी इस सफलता से कहीं ना कहीं समाज का सम्मान बढ़ता है, इसलिए आगामी समय में जिन छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त कर पास हुए हैं, उनका सम्मान किया जाएगा और हाल ही में ब्राह्मण समाज के युवाओं ने तमाम प्रतियोगी परीक्षा में भी सफलता हासिल की, उनका भी सम्मान करेंगे। इसके साथ ही तमाम क्षेत्रों में सफल ब्राह्मण युवाओं और वरिष्ठजनों का भी सम्मान किया जाएगा। बैठक में संतोष त्रिपाठी, मार्कण्डेय शर्मा, पार्षद दीपक शर्मा, सौरव बोहरे, विक्रम उपाध्याय, कुलदीप शर्मा, योगेन्द्र शर्मा, धीरेन्द्र राजौरिया, रामू दैपुरिया, रवि राजौरिया, संदीप शर्मा आदि मौजूद थे।