नशे से ग्रसित व्यक्ति अपराध करने में भी संकोच नहीं करता है : रामगोपाल

मेहगांव में नशामुक्ति अभियान के तहत कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 25 जून। नशे से ग्रसित व्यक्ति अपराध करने में भी संकोच नहीं करता है। नशा समाज में अवसाद, निराशा पैदा करता है, जिससे देश व परिवार की तरक्की रुक जाती है। नशे से मानसिक, सामाजिक, परिवारिक स्तर पर बुरा असर पड़ता है, जिस कारण इंसान सही और गलत का फर्क भूल जाता है। हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशे को छोडऩे के लिए जागरुक करें। सैकड़ों लोग नशे की लत के कारण होने वाली गंभीर बीमारियों एवं नशे का सेवन करके वाहन चलाने वाले लोग अक्सर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं, ऐसे में कई बेकसूर लोगों की भी जान चली जाती है। यह बात नशामुक्ति अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जेलर रामगोपाल पाल ने कही।
मप्र जन अभियान परिषद (योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मप्र शासन) विकास खण्ड मेहगांव के तत्वावधान में रविवार को शा. महाविद्यालय मेहगांव में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस की पूर्व संध्या पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस 26 जून से 15 अगस्त तक विभिन्न ग्रामों में प्रस्फुटन समिति, बीएसडब्ल्यू के छात्र एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर सुमन धाकड़, प्रो. सुनील बंसल, म.प्र. जन अभियान परिषद मेहगांव के ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा उपस्थित रहे। अतिथियों ने भारत माता के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सब इंस्पेक्टर सुमन धाकड़ ने कहा कि क्षेत्र को नशा मुक्त करना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से आस-पास मादक पदार्थों की बिक्री करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की। प्रो. सुनील बंसल ने समाज के सभी वर्गों में बढ़ रही मादक पदार्थों के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक कर नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया। जयप्रकाश शर्मा ने चल रहे नशामुक्ति अभियान जानकारी देते हुए इस कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षित हो वॉलेंटियर को और बेहतर रूप से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति अभियान के संदेश को जन-जन पहुंचाने की आवश्यकता है। सभी ने नशा न करने और अभियान में मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया। अंत में पर्यावरण सरंक्षण हेतु महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर मेंटर्स जितेन्द्र कौरव, कृष्णा बंसल, रानी शर्मा, नवांकुर संस्था से अनिल शर्मा, कमलेश शर्मा, शिवप्रताप सिंह नरवारिया सहित 80 से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।