भिण्ड, 22 जून। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम भडेरा निवासी एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कल्याण पुत्र कमलेश शर्मा उम्र 30 साल निवासी ग्राम भडेरा ने बुधवार की शाम को पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई गांव में ढाबे के पास बेहोशी की हालत में पड़ा था, उसे तत्काल मौ सीएचसी लेकर पहुंचा। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।