भिण्ड, 18 जून। मप्र में झूठ, लूट, फूट और गरीब किसान, मजदूरों तथा माता-बहनों की घोर विरोधी जुमलेबाज भाजपा सरकार में बैठे शिवराज सिंह चौहान ने 18 सालों में विकास कार्य का भट्टा बिठा दिया है। पूरे प्रदेश में शासकीय विभागों में कार्यरत हर महिला कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सडक़ों पर उतरकर कर आंदोलन कर रही हैं। बहन-बेटियों का नकली मामा बनकर ढोंग रचा रहा है। ये आरोप कांग्रेस द्वारा नारी सम्मान योजना के फार्म भरने लगाई गई चौपाल के दौरान कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष संदीप मिश्रा ने लगाए। कांग्रेस ने रविवार को वार्ड क्र.39 में चंदनपुरा, ग्राम अतरसूमा, जामपुरा, सदारी पुरा गांव में चौपल लगाकर लगभग पांच सैकड़ा से अधिक फार्म भरें।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने कहा कि हमारे प्रदेश के नेता दूरदृष्टि निकट इरादा रखने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कथन नहीं बल्कि उनका वचन है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही नारी सम्मान सशक्त बेटी समृद्धि नारी नारी का सम्मान मप्र का सम्मान अभियान योजना के तहत प्रदेश की प्रत्येक बहन बेटी महिलाओं को प्रतिमाह डेढ़ हजार रुपए, प्रत्येक बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक फ्री बिजली और प्रत्येक एलपीजी गैस सिलेण्डर उपभोक्ता को 500 रुपए में गैस टंकी उपलब्ध करवाएंगे।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद मुकेश गर्ग, सरपंच सोनवीर यादव, कविता गर्ग, दीपू दुबे, राजवीर खन्ना, रामू जाटव, अशोक गुप्ता, शालिगराम जोशी, बालकृष्ण शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।