भिण्ड, 12 जून। भदावर सर्व समाज एकता समिति की टीम ने जनसंपर्क कर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भदावर महाराजा रजूराव व भदावर इतिहास को बताकर लोगों को जागरुक किया। यह जनसंपर्क अभियान हर रविवार को भदावर घार में शुरू कर रहे हैं। जनसंपर्क में युवा जिलाध्यक्ष अनुराग सिंह भदौरिया (अन्नू भदावर), जिलाध्यक्ष गंगासिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष राजेश सिंह भदौरिया, कलियान सिंह भदौरिया, भारत सिंह भदौरिया, राजूसिंह भदौरिया आदि मौजूद थे।