भिण्ड, 11 जून। अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में रविवार को मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के नाम ज्ञापन कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा व हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जिला प्रभारी रणजीत सिंह गुर्जर को तहसील परिसर में सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि राज्य शिक्षा सेवा नियुक्ति अध्यापक शिक्षक संवर्ग की राज्य के कर्मचारियों की भांति समस्त स्वायतों हेतु पेंशन, ग्रेज्यूटी अर्जित अवकाश का भुगतान आदि में भी प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना की जाए। अध्यापक शिक्षक संवर्ग की अंशदायी पेंशन की स्थान पुरानी पेंशन लागू की जाए जिससे संबंधित की परिवार पेंशन का लाभ मिल सके। 12/24 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले अध्यापक शिक्षकों को क्रमोन्नति/ समयामान वेतनमान के आदेश जारी किए जाए। विगत वर्षों में दिवगंत हुए अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आश्रित परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति लंबित प्रकरणों का निराकृत नियमों को शिथिल करते हुए शीघ्र किया जाए। छठवें वेतनमान की विसंगति दिसंबर 2015 की स्थिति की विद्यमान वेतन की स्थिति में का तत्स्थानी वेतनमान लागू करते हुए दूर की जाए, साथ ही वेतनमान निर्धारण में अतिरिक्त वेतन वृद्धि ग्रीन कार्ड एवं छह माह की सेवा अवधि पूर्ण करने पर राज्य के अन्य कर्मचारियों की भांति अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए। प्रदेश में कार्यरत प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक एंव उच्च माध्यमिक शिक्षकों को उच्च पदों पर पदोन्नत का लाभ दिया जाए। एक जुलाई 2018 से लागू नवीन शिक्षक संवर्ग में सम्मिलित होने से वंचित शेष सभी अध्यापक संवर्ग को नवीन शिक्षक संवर्ग में सम्मिलित किया जाए। अध्यापक शिक्षक संवर्ग के आसमयिक दिवंगत या सेवानिवृत होने पर राज्य के अन्य कर्मचारियों की भांति ग्रेजुएटी का लाभ दिया जाए। अध्यापक शिक्षक संवर्ग को नि:शुल्क/ कैशलैस, चिकित्सा सुविधा लागू की जाए। मप्र में एक शैक्षणिक व्यवस्था लागू कर आदिम जाति विभाग के विद्यालयों को स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाए। वर्ष 2019 की स्थानांतरण नीति के तहत अध्यापक/ शिक्षक संवर्ग के अंतर विभागीय प्रतिनियुक्ति में स्थानांतरित किए गए अध्यापक/ शिक्षक संवर्ग को वर्तमान में पदस्थ विभाग मर्ज किया जाए। शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जाए, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े।
इस अवसर पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह भदौरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीतेन्द्र सिंह नरवरिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस शुभम आजाद, जिला महासचिव भिण्ड आदेश सिंह गुर्जर सहित अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों एवं शिक्षक उपस्थित रहे।