भिण्ड, 11 जून। ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ मप्र द्वारा संगठन को मजबूत बनाने के लिए मप्र के संपूर्ण जिलों में जिला कार्यकारिणी बनाई जा रही है। इसी कड़ी में नवीन शुक्ला को भिण्ड से जिला सचिव का दायित्व दिया गया है। इस अवसर पर जिले के समस्त ग्राम सामाजिक एनिमेटर ने उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं संगठन को मजबूत करके व्हीएसए को नियमित कार्य मिले इस दिशा में काम करूंगा, साथ जिले के समस्त विकास खण्डों (अटेर, भिण्ड, मेहगांव, गोहद, लहार, रौन) में कार्यकारिणी का गठन करूंगा।