भिण्ड, 11 जून। मेहगांव नगर में स्थित हनुमान रोड पर वार्ड क्र.पांच में डबल ट्रासफार्मर (डीपी) के पास टूटी हुई केबल रोड पर झूल रही है। जिस कारण कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कभी भी किसी व्यक्ति एवं पशु को करंट लग सकता है, कई बार बिजली विभाग को अवगत कराने के बाद अभी तक कोई लाइनमैन या कर्मचारी नहीं पहुंचा है।
ट्रेन दुर्घटना में मृतकों की आत्मशांति हेतु पावई में सुंदर काण्ड पाठ आज
भिण्ड। बालासोर ट्रेन दुर्घटना में असमय काल के गाल में समाहित मृतकों की आत्म शांति हेतु अटेर विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध पावई माता मन्दिर में किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कटारे मानेपुरा द्वारा 12 जून सोमवार को सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया जाएगा।