जन शिक्षण संस्थान भिण्ड में हुआ व्याख्यान कार्यक्रम
भिण्ड, 10 जून। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के जन भागीदारी पखवाड़ा (एक से 15 जून) के अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा शनिवार को संचालित विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों रामनगर, रेखा नगर, अटेर रोड, आर्यनगर, लश्कर रोड, आदि पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा की देख-रेख में संपन्न कराई गई। जिसमें विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षित हो रहे 85 प्रतिभागियों ने सहभागिता की। शर्मा ने बताया कि निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार, द्वारा जनभागीदारी पखवाड़ा एक से 15 जनू तक मनाया जा रहा है।
वहीं शुक्रवार को जन शिक्षण संस्थान भिण्ड में उद्योग वक्ता द्वारा व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गुरूकृपा औद्योगिक इकाई के राजेन्द्र प्रसाद शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने अपने अनुभवों व सफलता के बारे में विस्तार पूर्वक प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी तथा व्यवसायिक स्थापना से संबंधित विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं को सटीक उत्तर द्वारा शांत किया गया। कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा ने बताया कि ये अतिथि व्याख्यान व्यावहारिक होते हैं जब अतिथि वक्ता उद्योग-संरेखित होते हैं और वास्तविक दुनिया में रोजगार कौशल के उपयोग के प्रासंगिक और विशिष्ट उदाहरण प्रदान करते हैं। इस प्रकार अतिथि व्याख्यान के माध्यम से छात्रों की रुचि और जुड़ाव में सुधार करने का अवसर हो सकता है।
इस अवसर पर संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी अंजली शर्मा, योगेन्द्र सिंह तोमर, फील्ड कॉर्डीनेटर मनोज कुमार, लेखाकार हेमंत शर्मा, लिपिक अजय सिंह कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र शर्मा, रामवीर, जयप्रकाश प्रशिक्षिका रामजानकी, मिथलेश सोनी, अनीता श्रीवास्तव, मधू सोलंकी, सविता श्रीवास उपस्थित रहे।