आरोपियों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से 19 मोटर साइकिलें जब्त
भिण्ड, 09 जून। गोरमी थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 19 मोटर साइकिलें विभिन्न स्थानों से जब्त की हैं।
जानकारी के अनुसार गोरमी थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह सेंगर को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक युवक चोरी की मोटर साइकिल लेकर मेहगांव से गोरमी की ओर जा रहा है। थाना पुलिस ने मेहगांव एसडीओपी आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में मेहरौली बम्बा के पास घेराबंदी कर युवक को रोककर मोटर साइकिल की जांच की तो वही बाइक पाई गई जो गोरमी कस्बे के कचनाव रोड से चोरी हुई थी। पुलिस ने वाहन को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने अन्य साथियों के नाम भी बताए। पूछताछ के उपरांत घटना में शामिल अन्य आरोपी की तलाश की तो उसने अपने पास चोरी की तीन मोटर साइकिलें होना बताया, जिन्हें जब्त किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चार अन्य साथियों के घरों में तलाश की गई तो आरोपी फरार हो गए लेकिन उनके घरों से चोरी की मोटर साइकिलें मिलीं। पुलिस ने बजाज, टीव्हीएस, होण्डा सहित अलग-अलग कंपनी की विभिन्न स्थानों से कुल 19 मोटर साइकिलों को जब्त कर लिया, जिनकी कीमत करीब आठ लाख रुपए बताई गई है। पकड़ी गई बाइकें भिण्ड, दतिया, ग्वालियर, इटावा, जालौन की होना पाई गईं।