क्र.एक विद्यालय में चल रहा है भाविप का बाल संस्कार शिविर
भिण्ड, 09 जून। वर्ष 1963 से संपूर्ण भारतवर्ष में ही नहीं अपितु देश के बाहर भी जिस संगठन ने सेवा और संस्कार से अपने कार्य को सिद्ध किया है। उसका नाम है भारत विकास परिषद, जो किसी संकल्पना को साकार कर रही है। भारत विकास परिषद की शाखा जागृति परिषद के संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत कक्षा चार से आठव्ी के छात्र-छात्राओं के लिए नि:शुल्क बाल संस्कार शिविर का आयोजन बच्चों में नैसर्गिक निखार के लिए उपयोगी है। यह विचार भारत विकास परिषद शाखा जागृति की संरक्षक डॉ. उमा शर्मा ने शिविर स्थल शा. उमावि क्र.एक भिण्ड में व्यक्त किए।
संस्कार शिविर के दूसरे दिवस शाखा अध्यक्ष ऊषा नगरिया ने सभी बच्चों का स्वागत कर उन्हें प्रोत्साहित किया। शैलज्यू परिहार ने इंसाफ की डगर पर बच्चों दिखाओ चल के गीत प्रस्तुत किया। रेखा अग्रवाल ने सूर्य नमस्कार के विभिन्न चरणों का अभ्यास और प्रशिक्षक माधव यादव ने ताइक्वांडो के विभिन्न गुर सिखाए गए। संगठनात्मक शारीरिक खेलों का अभ्यास शिविर संयोजक प्रियंका शुक्ला एवं सचिव रत्ना कुशवाह द्वारा बखूबी कराया गया, जिसमें छात्रों ने आनंद के साथ भागीदारी की। पौष्टिक आहार के साथ आज की गतिविधि को विश्राम दिया गया। कार्यक्रम में आभा जैन, अरुणा पाठक, अंजू गुप्ता, दिव्या शिवहरे, संजू पहाडिय़ा, दीप्ति मिश्रा, श्रीकृष्ण शुक्ला, धीरज शुक्ला, मनोज दिक्षित, गगन शर्मा आदि का अतुलनीय योगदान रहा।