भिण्ड, 09 जून। पावई थाना अंतर्गत ऐतहार रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक ने लापरवाही पूर्वक बाईक चलाते हुए क्रॉसिंग के डिवायडर में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान पत्रकार वहां से गुजर रहे पत्रकार आशीष शर्मा ने उसे देखा और तत्काल अपने वाहन में बिठाकर जिला चिकित्सालय ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर को गोलू पुत्र पप्पू नामक युवक ने अपनी स्प्लेण्डर मोटर साइकिल क्र. एम.पी.06 जेड.ए.6934 को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए क्रॉसिंग पर लगे डिवाइडर में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल अवस्था में सडक पर तड़प रहा था लेकिन किसी ने कोई मदद नहीं की। फाटक पर उपस्थित कर्मचारियों ने उक्त व्यक्ति को सडक़ से नीचे लिटाया और पुलिस व एम्बुलेंस को संपर्क करने की कोशिश करने लगे, लेकिन किसी से सम्पर्क नहीं हो सका। तभी कुछ देर में वहां से पत्रकार आशीष शर्मा का निकलना हुआ। उन्होंने जैसे ही भीड़ देखी तो तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और जानकारी लेने पर पता चला की कोई घायल अवस्था में पड़ा है। आशीष शर्मा ने बिना देरी किए अपने वाहन में घायल को लिटाकर जिला अस्पताल भिण्ड पहुंचाया और घरवालों को सूचित किया व इलाज शुरू करवाया।