महिला समिति ने सौंपा ज्ञापन, अध्यक्ष पति के साथ हुई नोकझोंक

भिण्ड, 09 जून। नगर परिषद मालनपुर के सीएमओ मनोज शर्मा को तय कार्यक्रम अनुसार अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति क्षेत्रीय कमेटी के बैनर तले महिला समिति की प्रदेश समिति सदस्य अनीता गोस्वामी के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन महिलाएं दोपहर एक बजे अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने पहुंचीं।
ज्ञापन में नगर परिषद में शौचालय में चल रही भ्रष्टाचारी को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष पति मुकेश किरार महिलाओं पर भडक़ गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे, अभी तो लिया था आपका ज्ञापन और अब नहीं लेते हैं। हमारे यहां सब ठीक चल रहा है, कोई भ्रष्टाचार नहीं है। तभी महिला नेत्री अनीता गोस्वामी ने कहा कि ठीक चल रहा है, कोई भ्रष्टाचार नहीं है तो एक साल के अंदर ही स्कार्पियो कैसे आ गई, इतनी पर वे और झुनझुना गए जाओ जो करना है करो, नहीं लेना ज्ञापन और सीएमओ से भी मना कर दिया और वहां से बिना समस्याएं सुने चले गए। तब नेताओं ने नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव से बात की और तहसीलदार के कहने पर सीएमओ मनोज शर्मा ज्ञापन लेने पहुंचे।
ज्ञापन में अवगत कराया कि परिषद क्षेत्र में शौचालय में चल रही भ्रष्टाचारी पर रोक लगाई जाए, हितग्राहियों की आवास की रुकी हुई किस्तें जल्दी-जल्दी डाली जाएं, वार्ड क्र.नौ तिलोरी गांव में एकेवीएन की टंकी से लाइन डालकर पूरे वार्ड में पानी की सप्लाई कराई जाए, जिन लोगों के बीपीएल फार्म भरे गए हैं उनके तत्काल बीपीएल कार्ड बनाए जाए आदि मांगें प्रमुख हैं। इस मौके पर बादामी कुशवाह, संगीता बाथम, राजकुमारी गोस्वामी, अलका कुशवाह, आशा बाथम, नीतू माहोर, मुन्नी बाथम, ऊषा गोस्वामी, ऊषा माहोर, विमला कुशवाहा, ममता श्रीवास, शीला माहोर, लक्ष्मी जाटव, आरती कुशवाहा, आशा पटेल, कमला गौड, सीमा माहोर, रामाबाई कुशवाहा, पूनम, आरती, रक्षा, रचना आदि महिला उपस्थित थीं।