सेवानिवृत्त कर्मचारियों के संबंध में समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण 13 एवं 15 को

भिण्ड, 09 जून। जिला पेंशन अधिकारी जीके बाथम ने बताया कि शासकीय सेवकों की सेवानिवृति तिथि के पूर्व में आईएफएमआईएस से शासकीय सेवकों को स्वयं के लॉगिन से आईएफएमआईएस के ईएसएस मॉड्यूल में पेंशन फार्म भरने एवं पेंशन प्रकरण ऑनलाईन/ ऑफलाईन प्रस्तुत किए जाने हेतु समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण 13 एवं 15 जून को आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में आहरण संवितरण अधिकारी/ कार्यालय प्रमुख स्वयं एवं संबंधित पेंशन प्रकरणों का कार्य करने वाले लिपिक तथा कार्यालय में आगामी छह माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के साथ ई-दक्ष केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि 13 जून को जिन कार्यालयों को प्रशिक्षण दिया जाएगा उनमें सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी भिण्ड एवं लहार, उप संचालक कृषि, बीईओ अटेर, जनपद पंचायत अटेर, आईटीआई अटेर, जिला पंचायत, सिविल सर्जन, कलेक्टर, वन मण्डलाधिकारी, जिला आयुष अधिकारी को दोपहर दो बजे से तीन बजे तक, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बीईओ भिण्ड, आदिम जाति कल्याण, उप संचालक पशु, डीआरसीएस, लोक निर्माण विभाग एवं आरईएस को दोपहर तीन बजे से शाम चार बजे तक, बीईओ गोहद, जनपद गोहद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जल संसाधन भिण्ड एवं गोहद, परियोजना यंत्री रतनगढ़ पीआईयू मौ एवं तहसील गोहद को शाम चार बजे से पांच बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसीप्रकार 15 जून को बीईओ मेहगांव, जनपद मेहगांव, उप जेल मेहगांव, उप जेल भिण्ड एवं पुलिस अधीक्षक को दोपहर दो बजे से तीन बजे तक, बीईओ लहार एवं रौन, जनपद लहार एवं रौन, लहार नहर संभाग लहार, आलमपुर महाविद्यालय, भू अभिलेख, सहायक संचालक उद्यान, एनसीसी भिण्ड, कुटुंब न्यायालय भिण्ड, डाईट भिण्ड एवं महिला एवं बाल विकास को दोपहर तीन बजे से शाम चार बजे तक, 17वी वाहिनी भिण्ड, जिला पंजीयक, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग भिण्ड को शाम चार बजे से पांच बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।