सेसमी वर्कशॉप इंडिया की पर्यावरण के भावी संरक्षकों को सशक्त बनाने की पहल

दिल्ली के 5500 स्कूली बच्चे पर्यावरण बचाने की मुहिम से जुड़े

नईदिल्ली, 09 जून। सेसमी वर्कशॉप इंडिया ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी सोनाली खान बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की भावना पैदा करने के महत्व पर जोर देते हुए कहती हैं कि बच्चों को पर्यावरण संरक्षण में अग्रणी बनने के लिए उन्हें आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करना समय की मांग है। हमारी पहल ‘मेरा प्लेनेट, मेरा घर’ के साथ, हमारा उद्देश्य विशेष रूप से बच्चों को शिक्षित करने और अन्य सभी को पर्यावरण संरक्षण की सतत प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। बच्चों को प्रोत्साहित करके और अपने परिवेश के प्रति उनमें जिम्मेदारी की भावना का पोषण करके हम एक स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण के निर्माण में योगदान कर सकते हैं। प्रगतिशील एसटीईएम-आधारित पाठ्यक्रम आकर्षक पात्रों के उपयोग के माध्यम से रचनात्मक सोच को बढ़ावा देता है और इस मुद्दे को एक मनोरंजक तरीके से हल करने का प्रयास करता है। हम आकर्षक तरीके से बच्चों को सुखद और प्रभावशाली पर्यावरण शिक्षा प्रदान करते हैं। डीपीसीसी एमसीडी स्कूलों, कम लागत वाले निजी स्कूलों और दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के साथ सफल साझेदारी के माध्यम से हम दिल्ली के नरेला, भलस्वा और निजामुद्दीन इलाकों में 5500 से अधिक बच्चों को शिक्षित करने में सफल हुए हैं। पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट है और हम इसके माध्यम से सकारात्मक प्रभाव पैदा करना जारी रखेंगे।