निशुल्क गैस कनेक्शन हेतु आज इन स्थानों पर लगेंगे शिविर

भिण्ड, 09 सितम्बर। जिले में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत निर्धन एवं गरीब वर्ग के लोगों के लिए नि:शुल्क गैस कनेक्शन प्रदाय किए जा रहे हैं। इस हेतु शिविरों का आयोजन गांवों एवं शहरी इलाकों में किया जा रहा है। उपभोक्ता अपने आधार कार्ड, बैंक खाता लेकर निर्धारित तारीख को शिविरों में पहुंचकर अपना केवाईसी करवाएं और अपना गैस कनेक्शन चूल्हा एवं सिलेंडर नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। 10 सितंबर को काथा, बिजोरा, केथा, टेड़ा, मोहनपुरा, बड़ोखरी, खेरी, खिपोना, रमटा, बस स्टेण्ड, शास्त्री नगर, भीम नगर, दुर्गापुर, बसंतपुरा, बघेड़ी, सिरसी, कमनपुरा, पिपरोली, बी ब्लॉक, मूरतपुरा, रायपुरा, लारोल, अंतियनपुरा, असनेहट, लिधौरा, असोखर, उदन्नपुरा, मठीपुरा, बिण्डवा, सपाड़, समन्ना, रामगढ़, रायपुरा, कचोंगरा, मगदपुरा, रानी बिरगवां, चांसड़, डिड़ी, किशन की गढिय़ा, मृगपुरा, रजपुरा, पिथनपुरा अतरसूमा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत श्ािविर लगाए जाएंगे।