भिण्ड, 03 जून। अटेर थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुरा में एक सर्राफा व्यापारी ने गोहदूपुरा निवासी एक व्यक्ति से सोने-चांदी के आभूषण बनाने हेतु आठ लाख की रकम ली और बाद में धोखाधड़ी कर भाग गए।
जानकारी के अनुसार राजेश बरुआ पुत्र कृष्ण गोपाल बरुआ निवासी ग्राम गोहदूपुरा ने पुलिस को बताया कि आशीष सोनी निवासी प्रतापपुरा, अंकित सोनी निवासी प्रतापपुरा, कमल सोनी निवासी झांसी मुहल्ला भिण्ड एवं जितेन्द्र सोनी निवासी ग्राम बिलाव ने प्रतापपुरा स्थित कुलदीप सोनी की दुकान पर उनके भाई संजय बरुआ से सोने चांदी के जेबर बनाने के लिए आठ लाख रुपए लिए थे। इसके बाद उन लोगों ने जेबर बनाकर नहीं दिए, आज और कल कहकर चलता करते रहे। इसके बाद वह लोग धोखाधड़ी कर भाग गए। थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 406, 120बी भादंवि के तहत अपराध क्र.87/23 पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।