रंजिशन चाकू मारा, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

भिण्ड, 03 जून। देहात थाना क्षेत्र के ग्राम मुरलीपुरा में दो लोगों ने एकराय होकर एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक माधव सिंह पुत्र लक्ष्मण जाटव निवासी मुरलीपुरा ने थाना पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात करीब आठ बजे गांव के ही रणवीर जाटव एवं सुभद्रा जाटव ने एकराय होकर उसके लडक़े हरकिशन को पुरानी रंजिश के चलते अपने घर के सामने घेर लिया और गाली गलौच किया। साथ ही रणवीर ने जान से मारने की नियत से चाकू से प्रहार किया। चाकू से हरकिशन के दोनों हाथों में चोटें आई हैं और उसकी पत्नी सुभद्रा ने हरकिशन को लाठी मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल भिण्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 294, 34 भादंवि के तहत अपराध क्र.321/23 दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।