मिश्रा मेहगांव एवं शर्मा ऊमरी थाना प्रभारी बने

भिण्ड, 03 जून। निरीक्षक ओपी मिश्रा को मेहगांव का थान प्रभारी बनाया गया है। उधर कार्यकारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा को ऊमरी पुलिस थाने का प्रभार सौंपा गया है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए निरीक्षक ओपी मिश्रा को पुलिस लाइन भिण्ड से मेहगांव का थाना प्रभारी बनाया है। उधर मेहगांव में पदस्थ थाना प्रभारी कार्यकारी निरीक्षक रविन्द्र मिश्रा को ऊमरी पुलिस थाने का प्रभार सौंपा है।

पर्यावरण दिवस पर सभी शालाओं में पौधारोपण कल

भिण्ड। जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह ने जिले के समस्त हायर सेकेण्डरी, हाईस्कूल, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के शाला प्रधानों को निर्देशित किया है कि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने व प्रकृति को प्राणवायु से रखने के उद्देश्य से जिले में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पांच जून को अपनी-अपनी शालाओं में चिन्हित स्थानों पर कम से कम पांच-पांच पौधों का रोपण कराया जाकर प्रतिवेदन भिजवाया जाए। रोपित पौधों की सिंचाई एवं सुरक्षा का भी विषेष ध्यान रखा जाए।