विधानसभा चुनाव हेतु कर्मचारियों के डेटावेस ऑनलाईन अपडेट कर उपलब्ध कराएं

भिण्ड, 02 जून। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सभी कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 हेतु सीईएमएस पोर्टल पर मतदान दल गठन हेतु समस्त कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों/ कर्मचारियों का डेटावेस आयोग से प्राप्त प्रपत्र अ एवं ब में तैयार किया जाकर ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज किया जाना है।
कार्यालय प्रमुखों को भेजे गए प्रपत्र एक में कार्यालय प्रमुख का नाम, पद नाम, मोबाईल नंबर, ईमेल, कार्यालय के समस्त कर्मियों की संख्या, महिला-पुरुष कर्मियों की संख्या, कार्यालय में समस्त अधिकारी/कर्मचारी, संविदा, आउटसोर्स आदि एवं श्रेणीवार संख्या उल्लेखित कर प्रपत्र अ में पांच जून तक एनआईसी कार्यालय कलेक्ट्रेट भिण्ड में जमा कराने के उपरांत अधिकारी/ कर्मचारियों की जानकारी प्रपत्र ब अनुसार ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज करने हेतु यूजर आईडी/पासवर्ड एनआईसी कार्यालय से प्राप्त करें।