भिण्ड, 02 जून। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के प्रतिवेदन पर आयुध अधिनियम 1959 की धारा (3)बी में निहित प्रावधानों का प्रयोग करते हुए अनावेदक आम्र्स लाईसेंसी शिवशरण दीक्षित पुत्र चांदनारायण निवासी शहीद कॉलौनी थाना कोतवाली, प्रभाकर हिन्नारिया (शर्मा) पुत्र उमाशंकर हिन्नारिया निवासी जगनपुरा थाना मिहोना का लाईसेंस अन्य आदेश होने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
कबीर जयंती का आयोजन कल
भिण्ड। डिप्टी कलेक्टर/ जिला संयोजक अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्य विभाग ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पत्र जारी कर चार जून को प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर, विकास खण्ड स्तर एवं जिला मुख्यालय पर कबीर जयंती मनाए जाने को कहा है। कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिवेदन जिला संयोजक कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें।
विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण के लिए दर उपलब्ध
भिण्ड। सहायक संचालक उद्यान ने समस्त जिला/ विकास खण्ड अधिकारियों से कहा है कि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक चिन्हित स्थान पर पांच-पांच पौधों का पौधरोपण कराया जाएगा। पौधारोपण के लिए नर्सरीवार पौधों की दर आपको उपलब्ध करा दी गई है। सुविधानुसार पौधों का क्रय कर पौधारोपण कराना सुनिश्चित करें।