भिण्ड, 01 जून। आगामी विधानसभा 2023 में होने वाले चुनाव के परिपेक्ष्य में एसडीएम कार्यालय मेहगांव में गुरुवार को पोलिंग बूथों की व्यवस्था हेतु राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर पोलिंग बूथों पर गहन चर्चा की गई। जिसमें किसी पोलिंग बूथ को मतदाताओं की सुविधा को देखते हुए किसी प्रकार का फेरबदल करने हेतु जनप्रतिनिधियों से सुझाव रखने को कहा। जिस पर जनप्रतिनिधियों ने समय मांगे जाने पर समय नियत कर अगली बैठक सोमवार को होगी। जिसमें जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत करने हेतु निश्चित किया गया है। बैठक में भाजपा, कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने भाग लिया।