लाड़ली बहना योजना के तहत स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 01 जून। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिला पंचायत सभागार जिला भिण्ड में गुरुवार को नगर पालिका भिण्ड की अध्यक्ष वर्षा बाल्मीकि के मुख्य अतिथ्य, विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीकि एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अब्दुल गफ्फार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसमें भिण्ड ग्रामीण एवं भिण्ड शहरी क्षेत्र की लाड़ली बहनों को स्वीकृति पत्र वितरण किए गए।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुनील बाल्मीकि ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का यह स्वीकृति पत्र सौंपते हुए हर्ष हो रहा है। इस योजना के माध्यम से अब हर महीने बहनों के खातें में एक हजार रुपए डाले जाएंगे। यह योजना मुख्यमंत्री ने महिलाओं के सशक्तिरण के लिए ही बनाई है।
नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा बाल्मीकि ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ करने का उद्देश्य बहनों को स्वावलम्बी एवं आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना है। इसके लिए स्वरोजगार, आजीविका के संसाधनों को विकसित किया जा रहा है। अब हमारी बहनों को किसी के आगे हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं है। हमारी बहनों पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार बनाए रखने और परिवार स्तर पर निर्णय लिए जाने में प्रोत्साहित करेगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से परियोजना अधिकारी भिण्ड ग्रामीण परशुराम शर्मा, परियोजना अधिकारी भिण्ड शहरी बीना मिश्रा, आनंद मिश्रा लेखापाल, जितेन्द्र शर्मा सहित पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं लाड़ली बहना योजना की पात्र हितग्राही उपस्थित रहीं।