भागवत कथा लोगों को आध्यात्म की ओर जोड़ती है : डॉ. भदौरिया

सहकारिता मंत्री ग्राम चंदेनी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में हुए शामिल

भिण्ड, 01 जून। मप्र सरकार के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत अटेर विधानसभा क्षेत्र में पावई वाली माता प्रांगण के पीछे ग्राम चंदेनीखोड़ में खार वाले हनुमान मन्दिर परिसर में अयोजित श्रीमद् भागवत कथा में सम्मिलित होकर व्यासपीठ से आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा और श्रीराम कथा एवं हमारे अन्य धार्मिक आयोजन अध्यात्म की ओर सर्व समाज को जोड़ते हैं। यह भवसागर है, हम सभी को श्रृद्धाभाव से इसका श्रवण करना चाहिए, ताकि हम अपने जीवन में ऐसा अध्यात्मिक रूपी अमृतवाणी को अपने हृदय में स्थापित करते हुए भगवान के प्रति आस्था व्यक्त करें और अपने हिन्दू राष्ट्र को मजबूत करते हुए समाज को जागृत करें, यही कथा का उद्देश है।
सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने व्यास गद्दी पर पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करा रहे कथाव्यास का पुष्प मालाएं पहनाकर एवं रोरी से तिलक कर उनका सम्मान किया और आरती में शरीक हुए। उन्होंने पावई माता मन्दिर पर पहुंचकर दर्शन किए। उनके साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव, मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष थानसिंह भदौरिया, मण्डल अध्यक्ष रायसिंह नरवरिया, शैलेन्द्र पालीवाल, शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, संतोष सिंह तोमर, भाजपा नेता राजीव सिंह भदौरिया रिदौली, नागेन्द्र सिंह भदौरिया मौजूद थे।