मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के संबंध में बैठक आयोजित

भिण्ड, 26 मई। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के संबंध में बैठक का आयोजन विकास भवन मालनपुर में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मालनपुर अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मालनपुर की औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई।
महाप्रबंधक ने कहा कि योजनांतगर्तत स्टाईपेड की कुल राशि में से 75 प्रतिशत राशि का भुगतान शासन द्वारा किया जाएगा, शेष राशि का भुगतान इकाई द्वारा किया जाएगा। इकाई में कार्यरत कुल कर्मचारियों के मान से 15 प्रतिशत छात्र, प्रशिक्षणार्थियों को रखा जा सकता है। स्टाईपेड योजनांतर्गत कोर्स सूची पोर्टल पर सात जून से देखकर अपनी इकाई में प्रशिक्षण हेतु प्रस्तावित रिक्तयां प्रेषित कर सकते हंै। छात्र एवं प्रशिक्षण हेतु इच्छुक आवेदक पोर्टल पर 15 जून से पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष रहेगी। निर्धारण प्रावधानित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोर्स के लिए 12वीं या उससे कम कक्षा में उत्तीर्ण को आठ हजार, आईटीआई उत्तीर्ण को आठ हजार 500, डिप्लोमा उत्तीर्ण को नौ हजार एवं स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यताधारी को 10 हजार रुपए स्टाईपेड प्रतिमाह दिया जाएगा।