सूर्या फाउण्डेशन आदर्श गांव योजना द्वारा 10 दिवसीय लघु व्यक्तित्व विकास शिविर सर्वा में हुआ समापन

भिण्ड, 25 मई। सूर्या फाउण्डेशन आदर्श ग्राम योजना द्वारा सर्वा में 10 दिवसीय लघु व्यक्तित्व विकास शिविर के समापन में आदर्श ग्राम योजना के प्रमुख प्रमोद आसरे एवं आदर्श गांव योजना सलाहकार निशांत एवं पूर्व सरपंच जनवेद तोमर ने दीप प्रज्जवलन कर उपस्थित शिविर में उपस्थित बच्चों को ग्रामवासी एवं ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास में गांव के ही जनमानस का महत्वपूर्ण योगदान है, जब समाज का परिवर्तन में प्रत्येक व्यक्ति का भागीदारी नहीं होगी तब तक समाज का विकास संभव नहीं है, समाज के विकास में से एक व्यक्ति को स्वयं पहल करके इस विकास की गंगा में आगे आना होगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिवकुमार ने कहा कि जिस प्रकार से बच्चों का अनुशासन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया है, उससे बच्चों में सीखने की ललक एवं अपने भविष्य की एक समाज के सामने मॉडल पेश किया है, इस प्रकार के कार्यक्रमों से जहां बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ अनौपचारिक कार्यों में भी अधिक रुचि बढ़ती है, समर्पण भाव एवं राष्ट्र प्रेम की भावना भी प्रखर होती है। 10 दिवसीय शिविर में बच्चों ने गीत, पीटी, योगा, क्राफ्टिंग, डांसिंग, डायरी लेखन, स्पीच, खेल, आज विषयों पर एवं विशेषज्ञों द्वारा सत्र छात्रों में अच्छे स्वास्थ्य लाभ, सुरक्षा, हैंडराइटिंग, पत्रकारिता एवं अन्य विषयों पर विशेष सत्र हुए समापन कार्यक्रम में बच्चों द्वारा मनमोहक प्रदर्शनी दिया गया। जिसमें क्राफ्टिंग, डांसिंग, स्पीच आदि सम्मिलित रहे एवं सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में राकेश सिंह तोमर, नरसिंह सिंह तोमर, आकाश सिंह एवं सूर्या फाउण्डेशन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।