मन और हृदय को जोड़कर शांति का संचार करता है ध्यान : निगम

मेहगांव क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुआ योग शिविरों का आयोजन

भिण्ड, 24 मई। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को होने वाले ध्यान योग कार्यक्रम के लिए गांव-गांव ध्यान योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मप्र जन अभियान परिषद विकास खण्ड मेहगांव के सहयोग से एकात्म अभियान अंतर्गत मेहगांव क्षेत्र के विभिन्न गांवों में योग शिविरों का आयोजन किया गया।
रामचंद्र मिशन हार्ट फुलनेस सेंटर कान्हा शांति वनम हैदराबाद से आए प्रशिक्षक जिला न्यायधीश नीरज निगम, सीए प्रदीप गुप्ता, दीपक खंडोरी, राजीव कुमार, अर्चना सेनी, अनिल कुमार गोयल, प्रहलाद गोतम, श्रीमती रेनू आनंद द्वारा विकास खण्ड के ग्राम गोरम, सड़ा, अड़ोखर, बड़ेरा, तेजपुरा, सुकाण्ड, सिलौली, पृथ्वीपुरा, मोहनपुरा, सीताराम की लावन, मानहड़, सौधा, अरेले का पुरा, खेरिया, गिजुर्रा, सिमार, कनाथर, सिरसी गांवों में प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर ग्राम सड़ा के आजी माता मन्दिर में ध्यान शिविर के दौरान प्रशिक्षण देते हुए निगम ने कहा कि हार्ट फुलनेस ध्यान शैली रिलैक्सेशन, ध्यान, सफाई और प्रार्थना चार मूलभूत अभ्यासों पर आधारित है। ध्यान हमारे हृदय में स्थित प्रेम और प्रकाश से जोड़ कर हृदय पर केन्द्रित होकर ध्यान करने की विधि है। ध्यान से हमारे विचारों में शुद्धता एवं पवित्रता आती है। इससे मन में आने वाले क्रोध, चिड़चिड़ापन, द्वेष भावना, मानसिक तनाव धीरे-धीरे कम होने लगता हैं और मन और दिमाग शांति का अनुभव करता है। हमें प्रतिदिन अपने घर परिवार में सदस्यों के साथ 20 से 30 मिनट नियमित ध्यान का अभ्यास करना चाहिए। कार्यक्रम में समाजसेवी अनिल शर्मा, ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा, नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि अनिल शर्मा, मुकेश कर्ण, कमलेश शर्मा, मेंटर्स जितेन्द्र कौरव, आशीष शर्मा, रानी शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में ग्राम में पंछियों को पीने के पानी के सकोरे टांगे गए, पर्यावरण संरक्षण, सामूहिक श्रमदान द्वारा कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।