भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शारदा टॉकीज में देखी ‘द केरला स्टोरी’ फिल्म

महिलाओं ने कहा- सबको देखना चाहिए यह फिल्म

भिण्ड, 24 मई। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने शारदा टॉकीज पहुंच फिल्म द केरला स्टोरी देखी, जिसे देखने के बाद भाजपा नेत्रियों ने अपने अपने अनुभव व सुझाव दिए।
महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आभा जैन ने इस फिल्म को देख कहा कि इस फिल्म का उद्देश्य लवजिहाद, धर्मांतरण को लेकर समाज इकट्ठा हो और ऐसी बुराई के खिलाफ खड़ा हो और जो कुछ केरल में हुआ है उसे देखें और समझें किस तरह हमारी बेटियों को जबरजस्ती तरीके से धर्मांतरण की ओर घसीट कर उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। इस फिल्म के माध्यम से यह देश की जनता के सामने उजागर हुआ है कि आतंकवाद की घटनाएं भारत में किस तरह फैलाई गई, यह भी दा केरला स्टोरी पर आधारित के साथ अभिनेताओं ने अपने-अपने अभियन के माध्यम से लोगों को समझाने का प्रयास किया है। महिलाओं को टूल की तरह इस्तेमाल कर एक राज्य में जेहादी तैयार किए गए थे। मैंं कहना चाहती हूं महिला किसी के बहकावे में ना आए, शक्तिशाली बने, संस्कारी बने और देश की सेवा में अपना योगदान दें।

महिलाओं को नि:शुल्क फिल्म दिखाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विश्वप्रताप सिंह राजावत ने व्यवस्था की थी। सभी महिलाएं और पुरुष फिल्म देखकर भावुक हो गए। युवा नेता विश्वप्रताप सिंह राजावत ने कहा कि फिल्म इसलिए मातृशक्ति को दिखाया गया है कि लोगों में चेतना आए और समाज के अंतिम छोर तक महिलाएं और छात्र-छात्राओं, बेटियों को भी फिल्म देखने के लिए जागृत करें और इसलिए हम सब एकजुट होकर फिल्म की भावात्मक स्थिति को जनता के सामने रखें, ताकि और भी लोग देख करके जानें कि किस तरह हिन्दू बेटियों का जबरजस्ती से धर्मांतरण कर उनके आंचलों पर ठेस पहुंचाने का काम किया जाता हैं। द केरला स्टोरी फिल्म के माध्यम से धर्मांतरण और आतंकवाद को पुरस्कृत करने वाले षड्यंत्र के हकीकत को उजागर करेगी। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने द केरला स्टोरी फिल्म प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है, इससे लोगों में राहत पहुंची है और अधिक से अधिक लोग परिवार सहित इस फिल्म को देखकर धर्मांतरण और आतंकवाद को प्रेषित करने के इन्हीं षड़यंत्रों पर हकीकत को लोग जानेंगे और जागरुक बनेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन्होंने प्रदेश की जनता को इस फिल्म के माध्यम से जागरुक किया है। धर्मांतरण और आतंकवाद जैसे घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, लोगों को जबरदस्ती तरीके से अदमान धर्मांतरण कराकर उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। वही ंआतंकवाद जैसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं। यह फिल्म इन्हीं बिन्दुओं पर आधारित है कि धर्मांतरण फिल्म दा केरला स्टोरी को मप्र में टैक्स फ्री करने का निर्णय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिनंदनीय है।
उन्होंने सर्व समाज की जनता को महिलाओं, बुजुर्गों एवं विद्यालय एवं महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से आग्रह किया है कि अपने परिवार के साथ यह फिल्म अवश्य देखें और किस तरह लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रताड़ित कर उनको परेशान किया जाता है और किस तरह आतंकवाद जैसी घटनाएं बड़े बढ़ाई जाती हैं। यह फिल्म के माध्यम से आपको देखने को मिलेगा और फिल्म देखकर समाज के अंतिम छोर व्यक्ति तक पहुंचाकर उनको फिल्म देखने के लिए जागृत करें, ताकि उनको हकीकत मालूम हो सके। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कृष्णकांता तोमर, महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष ममता भदौरिया, नागरिक सहकारी बैंक की पूर्व अध्यक्ष ऊषा नगरिया, आरती पाठक, जिला महामंत्री संगीता कौशल आदि उपस्थित थे।