भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचोली से मालनपुर वासी बेहाल

भिण्ड, 21 मई। मई के महीने में भीषण गर्मी में तापमान लगभग 45 से 46 डिग्री पार रात का पारा 28 से 29 डिग्री बढ़ते तापमान से लोग परेशान लेकिन मेंटेनेंस के नाम पर प्रतिदिन दो घण्टे की जा रही है, बिजली कटौती जिससे रहवासी इस भीषण गर्मी में परेशानी का सामना उठा रहे हैं।
बता दें कि प्रतिदिन सुबह सात बजे से लेकर नौ बजे तक बिजली कटौती की जा रही है, मजदूर वर्ग के लोग पीने के लिए पानी तक नहीं भर पाते हैं। क्योंकि नौ बजे क्योंकि काम पर जाना रहता है, जबकि बिजली विभाग द्वारा प्रति रविवार मेंटीनेंस के नाम पर चार घण्टे बिजली कटौती की जाती है, इसके बावजूद भी दिनभर बिजली की आंख मिचोली बनी रहती है। जब इस संबंध में बिजली अधिकारी से बात की जाए तो अपना पल्ला झाड़ते हुए एक ही जवाब रहता है कि लाइन फोल्ट हो गई है, काम चल रहा है। बिजली उपभोक्ताओं को 24 घण्टे में प्रतिदिन लगभग 10 घण्टे बिजली मिल रही है। गर्मियों में बिजली की खपत वैसे ही बढ़ चुकी है, हर घर में कूलर-पंखे लगे हुए हैं।
बता दें कि गर्मी का पारा चढ़ते ही नगर में बिजली व्यवस्था लडख़ड़ाने लगी है। गर्मी के सीजन में गन्ने की मशीन लगाने के लिए क्षेत्रवासियों ने अस्थाई कनेक्शन लिए लिए उनसे 14-14 हजार रुपए जमा कराएं बिजली पूरे दिन में आठ से 10 घण्टे भी उपलब्ध नहीं हो रही है, उसमें भी बिजली की आंख मिचोली बनी रहती है। वह कैसे बिजली का बिल निकाले और कैसे अपना परिवार का भरण पोषण करें। डॉ. परमाल सिंह तोमर ने कहा है कि क्षेत्र में बगैर सूचना दिए की जा रही बिजली कटौती से परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है। जल्द इस समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो मजबूरन बिजली विभाग का घेराव करना पड़ेगा। इसी क्रम में सीटू जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि मई के महीने में बढ़ते तापमान में बूढ़े, बच्चे, महिलाएं गर्मी से बेहाल हो रही हैं। लेकिन बिजली विभाग अधिकारियों के जूं तक नहीं रेंग रही, दिन प्रतिदिन मेंटीनेंस के नाम पर बिजली कटौती कर रहे हैं।

इनका कहना है-

जब लाइन फोल्ड होती है तब बिजली कटौती की जाती है, अन्यथा सप्लाई चालू बनी रहती है।
हरीश मेहता, डीई बिजली कंपनी गोहद