महाराणा प्रताप चल समारोह में शामिल होने परशुराम सेना ने की अपील

भिण्ड, 21 मई। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में निकाले जा रहे चल समारोह को भव्य बनाने के लिए परशुराम सेना ने भी अधिक से अधिक संख्या में इस चल समारोह में शामिल होने की अपील की है।
चल समारोह का जगह जगह स्वागत भी किया जाएगा। इसी में से एक स्वागत परशुराम सेना के द्वारा भी किया जाना तय हुआ है। जिसमें परशुराम सेना ने समस्त युवा बंधुओं से आग्रह किया है कि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित हो कर कार्यक्रम को भव्य बनाएं। परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा उर्फ सोनू ने जानकारी दी कि 22 मई को शहर में निकाले जाने वाले इस चल समारोह का परशुराम सेना द्वारा गोल मार्केट पर स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से हम सभी को प्रेरणा मिलती है और उनके चल समारोह का भव्य आयोजन हो इसके लिए सभी इसमें शामिल होकर सफल बनाएं।
महाराणा प्रताप जयंती पर अवकाश आज
राज्य शासन द्वारा 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। पूर्व में महाराणा प्रताप जयंती पर एच्छिक अवकाश होता था।